अमित शाह बोले, ‘भारत के पहले प्रधानमंत्री ने की’, जम्मू-कश्मीर में ये बड़ी ‘गलती’

0
114

चित्र : गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान में कोर ग्रुप के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए।

जोधपुर (राजस्थान)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को राजस्थान के जोधपुर में एक चुनावी रैली में कहा कि कांग्रेस के दिग्गज नेता और भारत के पहले प्रधानमंत्री (पीएम) पं. जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू करके बहुत बड़ी गलती की थी।

उन्होंने विवादास्पद कानून को खत्म करने और कश्मीर में भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने बीजेपी की स्थापना के बाद से किए गए सभी वादों को पूरा किया है। पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 को लागू करके एक बड़ी गलती की थी। पीएम मोदी ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और कश्मीर में भारतीय ध्वज फहराया।’

अमित शाह ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कांग्रेस पर दशकों तक राम मंदिर मुद्दे की अनदेखी करने का आरोप लगाया। अमित शाह ने कहा कि 70 वर्षों से कांग्रेस पार्टी राम जन्मभूमि पर राम मंदिर के मुद्दे से भटकती रही है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल आधारशिला रखी, बल्कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here