आगरा के एक जूता फैक्ट्री में इलेक्ट्रिशियन राजकुमार (45) की बेरहमी से हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। राजकुमार की पत्नी ज्योति ने अपने दिव्यांग प्रेमी बॉबी के साथ मिलकर हत्या की पूरी योजना बनाई और डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस ने ज्योति, बॉबी और सुपारी लेने वाले संदीप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हैं।
प्रेम विवाह के बाद प्रेमी की अमीरी पर फिदा हुई ज्योति
जांच में सामने आया कि ज्योति ने राजकुमार से प्रेम विवाह किया था। दोनों आगरा में रहते थे। पहले ज्योति का परिवार अलीगढ़ के धनीपुर में बॉबी के घर किराए पर रहा, जहां से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। बॉबी की आर्थिक स्थिति मजबूत देख ज्योति उस पर फिदा हो गई और अवैध संबंध शुरू हो गए। जब राजकुमार को इसकी भनक लगी और उसने विरोध किया, तो ज्योति और बॉबी ने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली।
कर्ज दिलाने के बहाने बुलाकर की हत्या
योजना के मुताबिक, बॉबी ने अपने दोस्त संदीप और उसके रिश्तेदारों सनी व हरीश को सुपारी दी। राजकुमार को पैसे की जरूरत बताकर अलीगढ़ बुलाया गया। 17 दिसंबर को लोधा क्षेत्र में उसकी गोली मारकर और चाकू से वार कर हत्या कर दी गई। शव पर गाड़ी चढ़ाने की भी कोशिश की गई। पोस्टमार्टम में सिर में गोली और चेहरे पर चाकू के घाव मिले।
सीसीटीवी और सर्विलांस से पकड़े आरोपी, सुपारी की रकम बरामद
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक के नेतृत्व में एसओजी टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सबूतों के आधार पर आरोपियों को दबोचा। संदीप की कार बरामद हुई, जिसमें से सुपारी की कुछ रकम भी मिली। संदीप ने एडवांस में मिले 1 लाख में से 70 हजार खुद रखे और 30 हजार रिश्तेदारों को दिए।
दिलचस्प बात यह कि संदीप बड़े भाजपा नेताओं का रिश्तेदार है और गिरफ्तारी के बाद सिफारिशें आईं, लेकिन पुलिस ने सबूतों के आधार पर कार्रवाई की। ज्योति को जेल ले जाते समय 2 साल का बेटा गोद में था, लेकिन उसके चेहरे पर कोई अफसोस नहीं दिखा। बड़ी बेटी ससुराल में है।




