अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तगड़ा पलटवार – पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर बोले बड़ी बात

0
26

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सीएम योगी आदित्यनाथ के दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि एक्सप्रेसवे सस्ता इसलिए बना क्योंकि क्वालिटी से समझौता किया गया।

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि सिर्फ कम कीमत दिखाने के लिए मानकों से खिलवाड़ किया गया। वहीं समाजवादी पार्टी की सरकार में केवल 21 महीनों में 323 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हुआ था, वो भी नेताजी (स्व. मुलायम सिंह यादव) की वजह से।

अखिलेश ने कहा कि इंडियन रोड कांग्रेस के मानक के अनुसार एक्सप्रेसवे में 12 से 14 मीटर का मीडियन होना चाहिए, लेकिन योगी सरकार के एक्सप्रेसवे में ना तो इतना चौड़ा मीडियन है, ना ही मंडी, सर्विस लेन या साइट एमेनिटीज। शौचालय भी ऐसे बनाए गए हैं कि लोग उसका इस्तेमाल ही ना कर सकें।

Also Read-रॉबर्ट वाड्रा पर ईडी का शिकंजा, भाजपा बोली – ‘क्राइम मास्टर गोगो’ हैं ये जीजा जी!

“सस्ता दिखाने के चक्कर में सड़क की गुणवत्ता की बलि चढ़ा दी गई,” अखिलेश ने तीखे शब्दों में कहा।

ईडी की कार्रवाई और धमकी पर भी दिया जवाब
अमर उजाला के कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने विनय शंकर तिवारी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और उनके घर की दीवार गिराए जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। बोले, “हाता से इनको पुरानी दुश्मनी है, उन्हें हाता रास नहीं आता।”

वहीं करणी सेना के एक सदस्य द्वारा गोली मारने की धमकी पर अखिलेश ने कहा,”हमें धमकी देने से कोई फर्क नहीं पड़ता, हम डरने वालों में से नहीं हैं।”

सीएम योगी के बयान पर भी तंज
योगी आदित्यनाथ के मुर्शिदाबाद वाले बयान पर अखिलेश ने कहा,”सिर्फ वस्त्र पहनने से कोई योगी नहीं होता, विचारों से योगी बनता है। यह लोकतंत्र है, यहां डंडे की बात नहीं चलेगी।”

अखिलेश ने बीजेपी पर भी तंज कसते हुए कहा,
“ये भारतीय जनता पार्टी नहीं, भारतीय जमीनी पार्टी है – जो जमीन देखकर कब्जा करती है।”

इतिहास पर बयान
सपा प्रमुख ने कहा कि जो इतिहास हमें आपस में बांटे और विकास की राह ना दिखाए, वो इतिहास इतिहास ही रहने देना चाहिए।सीधे, तीखे और बिंदास अंदाज़ में अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार को हर मुद्दे पर घेरा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here