दिवाली से पहले मिला ‘मिनी बोनस’, यूपी ट्रेड शो ने छोटे व्यापारियों को बनाया करोड़पति!

0
14

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UPITS) छोटे व्यापारियों और उद्यमियों के लिए किसी दिवाली गिफ्ट से कम नहीं साबित हुआ। पाँच दिनों तक चले इस आयोजन ने सूबे के 2300 से अधिक उद्यमियों और व्यापारियों को वैश्विक बाजार से जोड़ा और उन्हें औसतन 60 लाख रुपये का बिजनेस करने का अवसर मिला।

11,200 करोड़ की पूछताछ, 1000 करोड़ के ऑर्डर

ट्रेड शो में 11,200 करोड़ रुपये के ऑर्डर को लेकर पूछताछ हुई। वहीं, मौके पर ही 1000 करोड़ से अधिक के ऑर्डर छोटे उद्यमियों को मिले। इसके अलावा, प्रत्यक्ष बिक्री से व्यापारियों को 1200 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण और डेकोरेशन से जुड़े ODOP (वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट) उद्यमियों को भी आने वाले त्योहार सीजन के लिए बड़े ऑर्डर हासिल हुए।

मेले में पहुंचे 5 लाख से ज्यादा लोग

इस आयोजन की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मेले में 5 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे। वहीं, उद्यमियों से डील करने के लिए देश भर से आए 1.40 लाख से अधिक कारोबारियों ने शिरकत की।

2400 से ज्यादा एमओयू, 1900 करोड़ के समझौते

सरकार, उद्योग जगत, शिक्षा संस्थानों और वैश्विक संगठनों के बीच इस दौरान 2400 से अधिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिनकी कीमत लगभग 1900 करोड़ रुपये आंकी गई। यह न सिर्फ उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे देश के एमएसएमई सेक्टर के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही है।

चुनौतियां भी सामने आईं

हालांकि मेले में सफलता के साथ-साथ छोटे उद्यमियों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ा। विदेशी खरीदारों ने साफ कहा कि भारत के उत्पाद अच्छे हैं लेकिन उन्हें गुणवत्ता, फिनिशिंग, पैकिंग और ब्रांडिंग में और सुधार करने की जरूरत है। कई उद्यमियों को लोगो डिजाइन और पैकेजिंग को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर ले जाने की सलाह दी गई।

मंत्री बोले – छोटे उद्यमियों के लिए बड़ा मंच

राज्य सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो छोटे उद्यमियों को वैश्विक मंच पर उतारने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म बना है। उन्होंने बताया कि त्योहारों से ठीक पहले इस आयोजन से व्यापारियों को लाखों रुपये की आय हुई है। उन्होंने कहा – “यह मेला न केवल व्यापारियों की आय बढ़ाने का माध्यम बना है बल्कि उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग और मानकों को समझने का मौका भी मिला है।”

अन्य राज्य भी करेंगे ऐसे आयोजन

यूपीआईटीएस की सफलता को देखते हुए अब अन्य राज्य भी इसी तर्ज पर इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने की तैयारी कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि यह मॉडल देश के एमएसएमई सेक्टर के लिए भविष्य में ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकता है। यह आयोजन छोटे व्यापारियों के लिए सिर्फ कमाई का अवसर ही नहीं बल्कि वैश्विक बाजार की पढ़ाई भी बन गया है। अब देखना होगा कि आने वाले समय में यूपी के ये उद्यमी अपनी पहचान कितनी मजबूती से अंतरराष्ट्रीय मंच पर बना पाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here