
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद देश के अगले उपराष्ट्रपति को लेकर सियासी गलियारों में हलचल तेज़ हो गई है कई नाम चर्चा में हैं, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, फैसला एक ऐसे चेहरे पर होगा जो सबको चौंका सकता है, नीतीश कुमार, आरिफ मोहम्मद खान, या फिर राजनाथ सिंह ये कुछ ऐसे नाम हैं जो संभावित उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों की दौड़ में माने जा रहे थे, मगर अब एनडीए के टॉप सूत्रों ने इस चर्चा पर विराम लगा दिया है, सूत्रों के मुताबिक़, न तो जेडीयू चीफ नीतीश कुमार और न ही अरिफ मोहम्मद खान को उपराष्ट्रपति पद के लिए विचार किया जा रहा है दरअसल, बीजेपी अब ऐसे चेहरे की तलाश में है, जो पार्टी की विचारधारा के प्रति पूरी तरह समर्पित हो और संसद की कार्यवाही में लंबा अनुभव रखता हो चूंकि उपराष्ट्रपति का कार्यकाल पूरे पांच साल का होता है, इसलिए उम्मीदवार के चयन में बेहद सतर्कता बरती जा रही है, पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को लाना चाहती है जो न सिर्फ अनुशासित हो, बल्कि राज्यसभा को कुशलता से संचालित कर सके।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल यूके और मालदीव की यात्रा पर हैं और उनके 26 जुलाई को लौटने की संभावना है, सूत्रों के अनुसार, जैसे ही पीएम देश लौटेंगे, उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर आखिरी दौर का मंथन शुरू हो जाएगा। अब सवाल यही है क्या बीजेपी एक नए और अनजान चेहरे को सामने लाएगी, या फिर कोई सीनियर सांसद इस संवैधानिक पद की जिम्मेदारी संभालेंगे?