कुंडा से सपा के प्रत्याशी रहे गुलशन यादव पर प्रशासन की बड़ी कार्यवाई

0
21
Gulshan Yadav

प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सभा सीट से सपा के प्रत्याशी व राजा भैया के विरोधी गुलशन यादव पर प्रशासन नें बड़ी कार्यवाई की है। गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकला निवारण अभियान के अन्तर्गत की गई कार्रवाई के तहत गैंगलीडर गुलशन यादव के विरुद्ध कठोर कदम उठाते हुए माननीय न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जनपद प्रतापगढ़ द्वारा लग्जरी वाहन, आवासीय जमीन तथा बैंक खाता कुर्क करने का आदेश जारी किया गया।

Also Read: 14 साल के वैभव ने तोड़ा 15 साल पुराना रिकॉर्ड

Gulshan Yadav पर दर्ज है 53 मुकदमे

गुलशन यादव पर हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, गुण्डा, आर्म्स एक्ट, जैसे मामलों के 53 मुकदमे दर्ज है। शासन प्रशासन अपराध की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई कर रही है। इसी क्रम मे गुलशन यादव की 7 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी को कुर्क करने का आदेश जारी हुआ है। इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि असामाजिक व आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों को कानून का भय बना रहे और आम नागरिक शांति व सुरक्षा के वातावरण में जीवन व्यतीत कर सके। कानून का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि गुलशन यादव की 7 करोड़ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने का आदेश हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here