उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना थाना क्षेत्र में पुलिस टीम पर बदमाशों ने खतरनाक हमला कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार करने गई टीम को न सिर्फ बुरी तरह पीटा गया, बल्कि उनके कपड़े फाड़ दिए गए और एक पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल भी छीन ली गई। बैकअप फोर्स के पहुंचने पर किसी तरह पुलिसवालों की जान बची। घटना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मारपीट और लूट की खौफनाक वारदात
घटना 24 दिसंबर की रात की है। मवाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव के कुछ दबंग अपराधी घर में छिपे हैं। एसएचओ मवाना की अगुवाई में टीम रेड करने पहुंची। जैसे ही पुलिस ने घर का घेरा डाला, अंदर मौजूद बदमाशों ने हमला बोल दिया।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले लाठी-डंडों से टीम पर ताबड़तोड़ वार किए। फिर पुलिसकर्मियों को पकड़कर उनके कपड़े फाड़ दिए और नग्न अवस्था में बुरी तरह पीटा। इस दौरान एक कॉन्स्टेबल की सर्विस पिस्टल छीन ली गई। हमला इतना उग्र था कि पुलिसकर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
बैकअप पहुंची तो बदमाश भागे
पुलिस टीम की ओर से तुरंत सूचना दिए जाने पर अतिरिक्त फोर्स और आसपास के थानों की टीम मौके पर पहुंची। भारी पुलिस बल को देखकर आरोपी भागने लगे, लेकिन तीन को मौके से ही दबोच लिया गया। बाकी फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी चल रही है। छीनी गई पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी मेरठ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दिए हैं। आरोपियों पर सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, लूट और पुलिस पर हमला करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।



