Tejashwi Yadav के काफिले में घुसी तेज रफ्तार कार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

बिहार के नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गए, घटना पटना के गंगा सेतु पथ की है, जहाँ तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, उनके काफिले में अचानक एक तेज रफ्तार कार ने घुसने की कोशिश की और उनकी गाड़ी के बेहद करीब पहुंच गया।

तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मियों ने युवक को बार-बार चेताया लेकिन उसने एक न सुनी, शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक नशे की हालत में था, नशे में धुत युवक का वाहन से नियंत्रण पूरी तरह छूट चुका था, और यही वजह रही कि वह सीधे काफिले की ओर बढ़ गया।

This incident has raised a big question not only on the security of Tejashwi Yadav but also on the entire VIP security system in Bihar.

सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते युवक को रोका और मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया। इस घटना ने तेजस्वी के काफिले की सुरक्षा में बड़ी चूक को उजागर किया। फिलहाल, युवक पुलिस की गिरफ्त में है और पूरे मामले की जांच जारी है, लेकिन इस घटना ने न सिर्फ तेजस्वी यादव की सुरक्षा बल्कि पूरे वीआईपी सुरक्षा सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

[acf_sponsor]