प्रयागराज के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत सल्लाहपुर के पास कुसुआ गांव में बुधवार को एक बेहद दुखद घटना ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। एक तालाब में डूबने से 19 वर्षीय युवक करण सोनकर के साथ तीन अन्य बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं, जिससे परिवारों में रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना कैसे हुई?
बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। उनके कपड़े और चप्पलें किनारे पर पड़े मिले, जिससे अनुमान है कि खेल-खेल में वे अचानक गहरे पानी में चले गए। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, सुबह शव बरामद हुए। ठंड के कारण शव अकड़ गए थे। मृतकों की पहचान इस प्रकार है:
प्रियांशु सोनकर (11 वर्ष), पुत्र स्व. संदीप सोनकर
प्रतीक सोनकर (12 वर्ष), पुत्र प्रदीप सोनकर
प्रिंस सोनकर (10 वर्ष), पुत्र प्रदीप सोनकर (दोनों सगे भाई)
करण सोनकर (19 वर्ष), पुत्र राजेश सोनकर (युवक)
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
परिजन इस हादसे पर सवाल उठा रहे हैं और हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस ने हर पहलू की जांच शुरू कर दी है। खोजी कुत्तों की मदद से भी छानबीन की गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
गांव में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सल्लाहपुर पुलिस चौकी पर भारी भीड़ जमा हो गई। पूरा गांव शोक में डूबा है। ऐसे हादसे बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं।




