महिला दारोगा ने पति और ससुरालवालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, पति बोला ‘मैंने ही पढ़ाकर बनवाया दारोगा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक सनसनीखेज वैवाहिक विवाद सामने आया है। यहां तैनात महिला सब-इंस्पेक्टर पायल रानी ने अपने पति गुलशन और ससुराल के छह अन्य सदस्यों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। पायल ने आरोप लगाया है कि ससुरालवाले 10 लाख रुपये नकद और एक कार की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित करते थे।

पायल रानी के गंभीर आरोप

पायल रानी हापुड़ के नगर कोतवाली क्षेत्र में रहती हैं और वर्तमान में बरेली जिले में पुलिस विभाग में तैनात हैं। उनके मुताबिक, शादी के बाद से ही ससुरालवाले दहेज के लिए दबाव बनाते रहे। उन्होंने पति गुलशन, सास-ससुर और अन्य रिश्तेदारों पर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का भी इल्जाम लगाया है। इस आधार पर हापुड़ पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति गुलशन का पक्ष: ‘मैंने ही सपनों को पंख दिए’

दूसरी तरफ पति गुलशन का कहना है कि यह सारे आरोप झूठे और आधारहीन हैं। गुलशन ने दावा किया कि दोनों की शादी कोर्ट मैरिज से हुई थी और उसने अपनी मेहनत की कमाई से पायल को अच्छी शिक्षा दी। कोचिंग करवाई, तैयारी कराई और आज पायल सब-इंस्पेक्टर बन सकीं। गुलशन के अनुसार, जैसे ही पायल को नौकरी मिली और पद की ताकत हाथ आई, वैसे ही रिश्ते में दरार आ गई और अब दहेज का झूठा केस ठोंक दिया गया।

पुलिस जांच में जुटी, दोनों पक्षों के बयान दर्ज

हापुड़ पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी नजर रखे हुए हैं। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच आगे बढ़ रही है। यह मामला एक बार फिर दहेज कानून के दुरुपयोग और वैवाहिक रिश्तों में विश्वास की कमी को उजागर करता है।

समाज में ऐसे विवादों से परिवार टूट रहे हैं और कानूनी लड़ाई लंबी खिंच रही है। दोनों पक्षों की कहानी सुनकर लोग हैरान हैं कि आखिर सच क्या है?

[acf_sponsor]