काशी एक्सप्रेस को बम से उड़ाने की धमकी मिली, ट्रेन खाली कराकर घंटों चली सघन जांच

उत्तर प्रदेश के मऊ रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब गोरखपुर से मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही काशी एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 15018) में बम होने की धमकी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे प्रशासन हरकत में आ गया। ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और बम निरोधक दस्ते ने पूरी ट्रेन की गहन तलाशी ली।

क्या है पूरा मामला?

काशी एक्सप्रेस रोजाना सुबह गोरखपुर से चलकर मुंबई जाती है। मंगलवार को ट्रेन सुबह 5:53 बजे गोरखपुर से रवाना हुई थी। सफर के दौरान इंटरनेट के जरिए किसी अज्ञात व्यक्ति ने ट्रेन में बम होने की सूचना दी। यह धमकी सुबह करीब 9:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंची।

ट्रेन जब सुबह 9:32 बजे मऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची, तो वहां पहले से ही मऊ एसपी इलामारन जी, एएसपी अनूप कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय सिंह और जीआरपी थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह बम डिस्पोजल स्क्वाड के साथ तैनात थे। ट्रेन रुकते ही सभी यात्रियों को बाहर निकालकर हर कोच की बारी-बारी से जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान एक संदिग्ध बैग मिला, जिसे रेलवे की टेक्निकल टीम ने भी चेक किया। बैग में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं पाई गई। प्लेटफॉर्म और आसपास के क्षेत्र को भी सुरक्षित रखा गया। करीब दो घंटे की गहन जांच के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अधिकारियों ने इसे झूठी धमकी (होक्स कॉल) करार दिया।

एसपी इलामारन जी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले थी, इसलिए पूरी सतर्कता बरती गई। अब धमकी देने वाले की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद सभी यात्रियों को लाइन में लगाकर दोबारा ट्रेन में चढ़ाया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।

[acf_sponsor]