उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। 16 वर्षीय किशोरी ने घर में अकेले रहते हुए फांसी लगा ली। पिता जब काम से लौटे तो बेटी का शव कमरे में लटकता देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई।
क्या है पूरा मामला?
घटना करहल थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव की गुरुवार देर शाम की है। मृतका कंचन (16) प्रेमचंद्र की इकलौती बेटी थी। परिवार में माता-पिता के अलावा छोटे भाई-बहन भी हैं। कंचन कक्षा 10 की छात्रा थी और पढ़ाई में औसत रही। गांव वालों के मुताबिक, वह स्वभाव से शांत और घरेलू थी, लेकिन हाल के दिनों में कुछ उदास रहने लगी थी।
गुरुवार को परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए थे। कंचन घर पर अकेली रह गई। पिता प्रेमचंद्र खेतों में काम निपटाकर शाम करीब 6-7 बजे घर लौटे। घर पहुंचते ही उन्हें सन्नाटा खला। बेटी को कई बार पुकारा, लेकिन कोई आवाज नहीं आई। चिंता बढ़ी तो वे सीधे कंचन के कमरे की ओर गए।
दरवाजा अंदर से बंद था। जंगले से झांककर देखा तो दिल बैठ गया – कंचन का शव कमरे के पंखे के हुक से दुपट्टे के फंदे पर लटका हुआ था। पिता की चीख सुनकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पड़ोसी दौड़े आए और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे। किसी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम
करहल पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। एसएचओ ने टीम के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। शव को सावधानी से नीचे उतारा गया और साक्ष्य जुटाए गए। कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। कंचन का मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जिसकी कॉल डिटेल्स और चैट खंगाली जा रही हैं।
शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया। डॉक्टरों की प्राथमिक रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी से दम घुटना बताया गया है। कोई जहर या अन्य चोट के निशान नहीं मिले। परिजनों से पूछताछ में वे किसी पुरानी रंजिश या समस्या की बात नहीं बता सके। उन्होंने कहा कि कंचन सामान्य थी और कोई बड़ा तनाव नहीं दिख रहा था।
पुलिस अब पढ़ाई का दबाव, किसी दोस्ती या सोशल मीडिया से जुड़े तनाव, या परिवारिक कारणों की जांच कर रही है। गांव में भी लोग तरह-तरह की अफवाहें लगा रहे हैं, लेकिन ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है।
परिवार और गांव में मातम
कंचन की मौत से परिवार पूरी तरह टूट गया है। मां रो-रोकर बेहोश हो रही हैं, जबकि पिता सदमे में चुप बैठे हैं। गांव वाले सांत्वना देने आ रहे हैं, लेकिन माहौल गमगीन है। पड़ोसी बताते हैं कि कंचन अच्छी लड़की थी और कभी किसी से झगड़ा नहीं करती थी।


