प्लेन क्रैश में अजित पवार के निधन पर शोक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर जताई संवेदना

महाराष्ट्र की राजनीति से बुधवार सुबह एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली खबर सामने आई। पुणे जिले के बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (66) और चार अन्य लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने इस दर्दनाक हादसे की पुष्टि की है।
इस हादसे की खबर सामने आते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शोक संदेश जारी किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,
“महाराष्ट्र के बारामती में हुए दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी एवं अन्य सदस्यों का निधन अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्माओं को सद्गति एवं शोकाकुल परिवार को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति।”

लैंडिंग के दौरान हुआ हादसा

पीटीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, हादसे से पहले विमान के पायलट ने रनवे के पास ‘पुअर विजिबिलिटी’ यानी खराब दृश्यता की जानकारी दी थी। दुर्घटनाग्रस्त विमान लियरजेट 45 था, जिसे बॉम्बार्डियर एयरोस्पेस के लियरजेट डिवीजन ने बनाया है। लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया और कुछ ही पलों में आग की चपेट में आ गया।

चुनावी रैली के लिए जा रहे थे बारामती

बताया जा रहा है कि अजित पवार 5 फरवरी को होने वाले जिला परिषद चुनावों के प्रचार के सिलसिले में मुंबई से बारामती जा रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया। अजित पवार के परिवार में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार, जो वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं, और उनके दो बेटे पार्थ पवार व जय पवार हैं।
हाल ही में हुए पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनावों में अजित पवार की पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी (एसपी) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। उनके अचानक निधन से महाराष्ट्र की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है।

[acf_sponsor]