उत्तर प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष और भाजपा नेता अपर्णा यादव तथा उनके पति प्रतीक यादव के बीच चल रहे तलाक विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अपर्णा ने आरोप लगाया है कि उनके रिश्ते को तोड़ने की सुनियोजित साजिश रची जा रही है और साजिशकर्ताओं की पहचान हो चुकी है। उन्होंने जल्द ही इसका खुलासा करने की चेतावनी दी है।
दूसरी ओर, प्रतीक यादव ने मीडिया से बातचीत में इसे पूरी तरह पारिवारिक मामला बताते हुए कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।
विवाद की शुरुआत
19 जनवरी को प्रतीक यादव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर अपर्णा से तलाक लेने की बात कही थी। उन्होंने अपर्णा पर परिवार बर्बाद करने, स्वार्थी होने और शोहरत के लिए रिश्तों को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। प्रतीक ने लिखा कि उनकी मानसिक स्थिति खराब है और अपर्णा ने उनके माता-पिता व भाई से रिश्ते तोड़ दिए।
अपर्णा का पलटवार
अपर्णा यादव ने न्यूज चैनल को दिए बयान में कहा कि यह कोई साधारण पारिवारिक विवाद नहीं, बल्कि राजनीतिक और सामाजिक साजिश है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सामाजिक व राजनीतिक सक्रियता के कारण उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। अपर्णा ने कहा, “मैं किसी दबाव में नहीं आऊंगी, मानसिक रूप से पूरी तरह मजबूत हूं। साजिश रचने वालों का पर्दाफाश जल्द होगा।” उन्होंने जोर देकर कहा कि उनके और प्रतीक के बीच सब ठीक है, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उन्हें सार्वजनिक जीवन से पीछे हटने पर मजबूर किया जा सके।
हरिद्वार में तनावपूर्ण घटना
शुक्रवार को अपर्णा यादव उत्तराखंड के हरिद्वार में बसंत पंचमी के अवसर पर गंगा स्नान के लिए यूपी सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट पहुंचीं। उनके साथ करीब 7 सुरक्षाकर्मी थे, लेकिन कोई पारिवारिक सदस्य नहीं। गंगा स्नान के दौरान पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया और तलाक से जुड़े सवाल पूछने शुरू कर दिए। अपर्णा ने मीडिया से बात करने से साफ इनकार कर दिया और कैमरों से बचने की कोशिश की।
नाराजगी में उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से कहा, “इन तीनों की फोटो खींचिए। ये नहाते वक्त जबरदस्ती फोटो और वीडियो ले रहे थे।” इस पर घाट पर कुछ देर तनावपूर्ण माहौल बना रहा और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। उनकी पीए ने बाद में बताया कि अपर्णा फिलहाल इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहतीं, क्योंकि वे उत्तराखंड प्रवास पर हैं।
रिश्ते की पृष्ठभूमि
अपर्णा (मूल नाम अपर्णा बिष्ट) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता अरविंद सिंह बिष्ट पूर्व पत्रकार और राज्य सूचना आयुक्त रह चुके हैं। अपर्णा ने ब्रिटेन से पढ़ाई की है। प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के इकलौते बेटे हैं।
दोनों की मुलाकात 2001 में हुई थी और 4 दिसंबर 2011 को सैफई (इटावा) में धूमधाम से शादी हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन जैसे गणमान्य लोग शामिल हुए। दोनों की दो बेटियां हैं।
पुरानी खटास
सूत्रों के अनुसार, रिश्तों में खटास 2022 से शुरू हुई, जब अपर्णा ने प्रतीक की मर्जी के खिलाफ समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा जॉइन कर ली। फरवरी 2025 में भी प्रतीक ने सोशल मीडिया पर अपर्णा के खिलाफ पोस्ट किए थे, जो बाद में डिलीट कर दिए गए।
यह विवाद अब राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा का विषय बन चुका है। अपर्णा लगातार खुद को मजबूत बताते हुए साजिश का मुकाबला करने की बात कर रही हैं, जबकि प्रतीक चुप्पी साधे हुए हैं। दोनों पक्षों के अगले कदमों पर सभी की नजरें टिकी हैं।




