उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में नगीना तहसील के नंदपुर गांव स्थित एक पुराना हनुमान मंदिर इन दिनों आस्था और आश्चर्य का केंद्र बन गया है। यहां एक कुत्ता पिछले कुछ दिनों से अनोखा व्यवहार कर रहा है, जिसे लोग चमत्कार मानकर देख रहे हैं।
पहले यह कुत्ता घंटों-घंटों तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करता रहा, फिर मां दुर्गा की प्रतिमा के चारों ओर चक्कर लगाने लगा। अब यह कुत्ता मंदिर में एक ही स्थान पर शांत होकर बैठ गया है – जैसे समाधि में लीन हो! श्रद्धालु इसे दैवीय संकेत मान रहे हैं और दूर-दूर से पहुंचकर इसके पैर छू रहे हैं, माथा टेक रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने आग की तरह फैलकर मंदिर परिसर में मेले जैसा माहौल बना दिया है। छोटे-मोटे व्यापारी भी यहां चाट-पकौड़ी, खिलौने और प्रसाद की दुकानें सजा चुके हैं। मंदिर समिति और ग्रामीण कुत्ते की देखभाल कर रहे हैं ठंड से बचाव के लिए पॉलीथीन लगाई गई है और इसे कोई नुकसान न पहुंचे, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
कुछ लोग इसे भगवान की विशेष कृपा या भैरवनाथ का रूप मान रहे हैं, तो कुछ इसे आध्यात्मिक रहस्य बता रहे हैं। वहीं, प्रशासन भीड़ को संभालने और सुरक्षा के लिए सतर्क है।





