क्या है पूरा मामला
Firozabad Crime News: फिरोजाबाद से एक बेहद सनसनीखेज और क्रूर मामला सामने आया है। यहां शादी के 25 साल बाद पति ने अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। आरोप है कि आशुतोष नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी लता देवी की पहले हत्या की और फिर धारदार हथियार से सिर अलग कर दिया। हत्या के बाद महिला का कटा सिर ड्रम में छिपा दिया गया, जबकि धड़ चारपाई पर पड़ा मिला।
सुबह पुलिस को मिली सूचना, ड्रम से बरामद हुआ सिर
घटना की जानकारी जब सुबह पुलिस को मिली तो टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने घर के अंदर रखे एक ड्रम से महिला का कटा हुआ सिर बरामद किया। वहीं, महिला का धड़ चारपाई पर पड़ा हुआ था। शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या रात में सोते समय की गई और उसके बाद शव के टुकड़े किए गए।
शादी के 25 साल बाद क्यों हुई हत्या
परिजनों के अनुसार, परिवार में लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि इसी विवाद के चलते आशुतोष ने अपने तीन भाइयों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। बताया जा रहा है कि 12 जनवरी की रात तीनों भाइयों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया और महिला का सिर काट दिया।
शव के किए गए टुकड़े
पुलिस जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद महिला के शव के दो टुकड़े किए गए। इसके बाद सिर को छिपाने के इरादे से ड्रम में रख दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। घटना सामने आने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
पुलिस का बयान
मामले को लेकर अनिमेष सिंह ने बताया कि पति आशुतोष ने अपनी पत्नी की हत्या की है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस अन्य आरोपियों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।
इलाके में सनसनी
इस जघन्य हत्या की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोग इस बात से स्तब्ध हैं कि 25 साल के वैवाहिक संबंध के बाद इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया।



