स्पा सेंटरों की चमकदार दुकानों के पीछे छिपा था, जिस्मफरोशी का बड़ा नेटवर्क! पुलिस ने चार जगहों पर की छापेमारी

मेरठ के हाई-प्रोफाइल इलाकों में कई स्पा सेंटर बाहर से तो सामान्य मसाज और ब्यूटी सर्विस देने वाले लगते थे, लेकिन अंदर का मंजर पूरी तरह अलग था। पुलिस ने मंगलवार को एक साथ चार स्पा सेंटरों पर छापा मारा और जिस्मफरोशी के रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। ये सेंटर पॉश इलाकों में स्थित थे, जहां ग्राहक व्हाट्सएप और टेलीग्राम के जरिए ऑनलाइन बुकिंग करते थे। दलाल लड़कियों की फोटो, रेट लिस्ट और स्पेशल कोड वर्ड भेजते थे, जिसके बाद ही एंट्री मिलती थी। टेलीग्राम का इस्तेमाल इसलिए किया जाता था क्योंकि यहां नंबर छिपा रहता था और पुलिस के लिए ट्रैक करना मुश्किल हो जाता था।

अंदर छोटे-छोटे प्राइवेट केबिन बने हुए थे, जहां मसाज के नाम पर अनैतिक गतिविधियां होती थीं। हर केबिन के साथ छोटा बाथरूम भी था। रिसेप्शन पर एक युवती बैठी मिली, जो ग्राहकों को हैंडल करती थी। पुलिस ने मौके से अश्लील फोटो-वीडियो, मोबाइल में चैट्स और रेट लिस्ट बरामद की। संचालिकाओं के फोन से युवतियों की तस्वीरें भी मिलीं, जिनकी जांच चल रही है।

पुलिस ने 20 युवतियां और एक युवक को हिरासत में लिया, जबकि चारों सेंटर की महिला संचालिकाओं को भी पकड़ा गया। सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह अब साइबर वेश्यावृत्ति का नया रूप है, जहां सब कुछ ऐप्स और एनक्रिप्टेड मैसेजिंग से चलता है। पुलिस ने पूरे सेंटर की वीडियोग्राफी भी कराई है।

[acf_sponsor]