प्रयागराज माघ मेला 2026: मकर संक्रांति से पहले ही संगम तट पर उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भारी भीड़

प्रयागराज के पवित्र संगम स्थल पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के मिलन के साथ माघ मेला का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। मकर संक्रांति स्नान से ठीक एक दिन पहले बुधवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सभी प्रमुख मार्गों पर भक्तों की भारी भीड़ देखी गई, जिसके चलते मेले में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

संगम स्नान का क्रम जारी

लाखों श्रद्धालु ठंड के बावजूद पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। एकादशी के अवसर पर भी बड़ी संख्या में भक्तों ने स्नान किया। चंदौली से आए राम किशोर तिवारी जैसे श्रद्धालु परिवार सहित यहां पहुंचे और बुधवार को स्नान करने के बाद गुरुवार को भी स्नान कर घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं।

नौका विहार का आनंद

संगम स्नान के अलावा श्रद्धालु नौका से संगम पहुंचकर भी डुबकी लगा रहे हैं। प्रशासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट के अनुसार नौकायन की व्यवस्था की गई है। विशेषकर वीआईपी घाट पर नौका विहार करने वालों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पक्के घाटों को फूलों और गमलों से खूबसूरती से सजाया गया है।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

एटीएस, पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें पूरी तरह सक्रिय हैं। संगम वॉच टॉवर से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। गहरे स्थानों पर चेतावनी संकेतक लगाए गए हैं।

मेले में चार पहिया और दो पहिया वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है। सभी एंट्री पॉइंट्स पर वाहनों को रोका जा रहा है और बाहर निर्धारित पार्किंग में खड़े किए जा रहे हैं। जौनपुर, लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या आदि मार्गों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं को काफी पैदल चलना पड़ रहा है, कई जगहों पर ऑटो वालों द्वारा अधिक किराया मांगे जाने की शिकायतें भी आई हैं।

मकर संक्रांति के मुख्य स्नान के लिए आज लाखों की संख्या में और श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से की जा रही हैं ताकि इस पवित्र आयोजन में भक्त निर्विघ्न स्नान कर सकें।

[acf_sponsor]