फिरोजाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से बाइक में लगी भीषण आग

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर सोमवार रात एक बेहद दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। कानपुर से आगरा जा रहे दो युवकों की बाइक को पीछे से आए अज्ञात वाहन ने इतनी तेज टक्कर मारी कि बाइक में भीषण आग लग गई। दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक युवक कानपुर के निवासी थे और ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट में टीम लीडर के पद पर कार्यरत थे।

  • सिद्धार्थ (28 वर्ष), पुत्र अशोक कुमार, शनिगवां निवासी – फ्लिपकार्ट के लखनऊ हेड क्वार्टर में तैनात, कंपनी में एक साल से काम कर रहे थे। इकलौता बेटा, छोटी बहन है।
  • वैभव अवस्थी (26 वर्ष), पुत्र अवधेश कुमार, शिवकटरा निवासी – कानपुर रीजन के प्रभारी, दो साल पहले कंपनी जॉइन की थी। दो भाइयों में छोटा, अविवाहित।

दोनों सोमवार रात करीब 9:30 बजे बाइक से कानपुर से आगरा जा रहे थे, जहां फ्लिपकार्ट के नए स्टोर की ओपनिंग के लिए गए थे। कठफोरी के पास पहुंचते ही पीछे से तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि बाइक में आग लग गई और दोनों युवक जलकर मौत के मुंह में समा गए।

परिवार में कोहराम

सूचना मिलते ही दोनों परिवार मंगलवार सुबह फिरोजाबाद पहुंचे। सिद्धार्थ की मां श्याम वर्मा सदमे में बेसुध हैं। वैभव के पिता ने बताया कि बेटा अभी शादी के काबिल भी नहीं हुआ था। हादसे में जली बाइक वैभव की ही थी। परिजनों का कहना है कि दोनों मेहनती और जिम्मेदार युवक थे, जिनकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ दिया।

पुलिस की कार्रवाई

सिरसागंज थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह ने बताया कि अज्ञात वाहन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस हाईवे के सीसीटीवी फुटेज और टोल प्लाजा रिकॉर्ड की जांच कर रही है ताकि भागने वाले वाहन का पता लगाया जा सके। शवों का पोस्टमार्टम कर मंगलवार दोपहर परिजनों को सौंप दिया गया।

[acf_sponsor]