स्वामी विवेकानंद यूथ अवॉर्ड: CM का बयान – “यूपी में अब दंगा-कर्फ्यू नहीं, सब कुछ बढ़िया; नशे के खिलाफ युवा बनें योद्धा”

स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ‘युवा प्रतिभा सम्मान’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की शांति व्यवस्था और विकास पर गर्व जताते हुए कहा कि आज उत्तर प्रदेश में न तो कोई दंगा होता है और न ही कर्फ्यू लगता है – “सब कुछ चंगा है”।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से नशे के खिलाफ जंग छेड़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “नशा नाश का कारण है। युवा अपने गांव-ब्लॉक में नशा विरोधी अभियान चलाएं, नशा तस्करों की गोपनीय जानकारी दें ताकि उनकी संपत्ति जब्त हो सके। हम नशे के इस कारोबार को पूरी तरह क्रैश कर देंगे।”

कार्यक्रम की मुख्य बातें:

  • युवा कल्याण एवं खेल मंत्री गिरीश यादव ने स्वामी विवेकानंद के संदेश “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत” को याद किया और बताया कि सरकार युवाओं के कौशल, खेल और सशक्तिकरण पर फोकस कर रही है।
  • उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि विवेकानंद ने गुलामी के दौर में भी भारत का सिर ऊंचा रखा। युवा मार्कशीट के पीछे भागने के बजाय अपनी प्रतिभा पहचानें और देश-प्रदेश के विकास में योगदान दें।
  • 21 करोड़ रुपये से बने 5 बहुउद्देशीय हॉल का लोकार्पण और 3 ग्रामीण स्टेडियमों का शिलान्यास किया गया।

पर्यावरण और जल संरक्षण पर जोर

सीएम योगी ने युवाओं से जल संरक्षण, अमृत सरोवर, चेक डैम और वन महोत्सव (35 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य) से जुड़ने की अपील की। उन्होंने अगले विवेकानंद यूथ अवॉर्ड में जल-पर्यावरण संरक्षण और खेल गतिविधियों को भी शामिल करने की घोषणा की।

रोजगार में पारदर्शिता

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 9 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल चुकी हैं। “अब कोई सिफारिश नहीं चलती, नौकरी में किसी के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

[acf_sponsor]