उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में एक दिल दहला देने वाली ऑनर किलिंग की घटना सामने आई है। ढोलना थाना क्षेत्र के एक गांव में मात्र 16 वर्षीय किशोरी ने दो दिन पहले गांव के ही 18 वर्षीय प्रेमी के साथ घर से भागकर आगरा चली गई थी। शनिवार शाम परिवार ने दोनों को वापस लाकर अलग-अलग कमरों में बंद कर पूरी रात बेरहमी से पीटा। बाद में किशोरी की हत्या कर दी गई और उसके शव को रात में ही श्मशान घाट में जला दिया गया, ताकि अपराध छिपाया जा सके।
प्रेमी किसी तरह बच निकला, जबकि परिजन ने हत्या के बाद घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। रविवार सुबह प्रेमी के भाई ने यूपी 112 पर कॉल कर सूचना दी कि किशोरी की हत्या कर शव जला दिया गया है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार और सीओ आंचल चौहान फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने चिता पर पानी डालकर आग बुझाई और शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूछताछ में पता चला कि किशोरी प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी थी, जिसे ‘इज्जत’ का नाम देकर परिवार ने यह खौफनाक कदम उठाया। गांव में सन्नाटा पसरा रहा – अधिकांश घरों पर ताले लटके मिले, सिर्फ महिलाएं और कुछ लोग मौजूद थे। पुलिस को किशोरी के घर का ताला खुलवाने में डेढ़ घंटे लगे। जांच में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि परिवार के सदस्य फरार हैं। पुलिस ने तीन टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई जारी है।
यह घटना उत्तर प्रदेश में बढ़ती ऑनर किलिंग की समस्या को एक बार फिर उजागर करती है, जहां प्रेम और स्वतंत्रता की कीमत इतनी भारी पड़ रही है। परिवार न्याय और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सभी दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।




