प्रेमी ने की महिला की हत्या, ‘तेरी मां अब वापस नहीं आएगी’ कहकर बेटे को दी थी धमकी

‘तेरी मां कभी लौटकर नहीं आएगी…’ ठंडे लहजे में प्रेमी ने बेटे से कही थी यह बात, अब खेत से बरामद हुआ कंकाल

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। छह महीने से लापता चल रही एक महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही की थी। आरोपी ने शव को गांव के पास ही खेत में दफन कर दिया था। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया और उसकी निशानदेही पर खेत से महिला का कंकाल बरामद कर लिया गया।

पीड़िता के पति की मौत तीन साल पहले हो चुकी थी। इसके बाद वह अपने सात बच्चों को छोड़कर गांव के ही एक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी। अप्रैल में दोनों इटावा काम की तलाश में गए थे। लौटने के बाद वे गांव से बाहर नलकूप के पास रहने लगे।

29 नवंबर को गांव में शादी का आयोजन था, लेकिन महिला न तो शादी में शामिल हुई और न ही घर लौटी। बेटे को शक हुआ तो उसने प्रेमी से पूछा। जवाब मिला ‘तेरी मां अब वापस नहीं आएगी’। यह सुनकर बेटे ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

सजेती पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और कड़ी पूछताछ की। आखिरकार उसने हत्या कबूल ली। देर रात खेत की खुदाई करवाई गई, जहां से कंकाल मिला। मौके पर एसपी, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड पहुंची उसके बाद कंकाल को पोस्टमार्टम व डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

[acf_sponsor]