लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ते ही पहाड़ों से आ रही सर्द पछुआ हवाओं ने प्रदेश में ठंड का असर और तेज कर दिया है। शुक्रवार को कई जिलों में दिन के समय भी कड़ाके की ठंड और तेज गलन महसूस की गई।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी लखनऊ समेत आठ जिलों में शीत दिवस की चेतावनी दी गई है। कोहरे के चलते कई इलाकों में सुबह दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी क्षेत्रों से आ रही सर्द हवाओं के प्रभाव से अगले तीन दिनों में दिन और रात के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। शुक्रवार को बाराबंकी और हरदोई प्रदेश में सबसे ठंडे जिले रहे, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं बरेली में अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन रहा।
इन जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।
इन जिलों में शीत दिवस की चेतावनी
बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ और बाराबंकी।
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे और अत्यधिक ठंड को देखते हुए सुबह और देर रात यात्रा में सावधानी बरतें। बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सतर्कता रखने की सलाह दी गई है।




