गाजियाबाद में नमो भारत रैपिड ट्रेन से जुड़ा एक विवादित मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद चर्चा में आए छात्र और छात्रा की अब सगाई करा दी गई है। दोनों परिवारों ने आपसी सहमति से एक सप्ताह के भीतर शादी कराने का फैसला लिया है।
बताया जा रहा है कि दोनों छात्र गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं और एक-दूसरे के घर भी पास-पास हैं। युवक एक प्रतिष्ठित किसान परिवार से है और बीटेक की पढ़ाई कर रहा है, जबकि युवती बीसीए की छात्रा है। दोनों के बीच लंबे समय से दोस्ती थी, जो बाद में रिश्ते में बदल गई। परिवार से छिपकर दोनों एक-दूसरे से मिलते थे।
यह मामला 24 नवंबर का है, जब दोनों नमो भारत रैपिड ट्रेन से मेरठ से मोदीनगर के बीच यात्रा कर रहे थे। ट्रेन के प्रीमियम कोच में कम भीड़ होने के दौरान दोनों का आपत्तिजनक व्यवहार ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। बाद में यह फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे दोनों परिवारों को सामाजिक तौर पर काफी आलोचना और बदनामी का सामना करना पड़ा।

वीडियो वायरल होने के बाद युवती मानसिक रूप से काफी परेशान हो गई थी। परिजनों ने उसकी काउंसलिंग कराई और कुछ समय के लिए उसे रिश्तेदारों के यहां भेज दिया गया। इसी दौरान दोनों परिवारों और समाज के जिम्मेदार लोगों ने आपसी बातचीत कर यह निर्णय लिया कि दोनों की शादी कराना ही बेहतर समाधान होगा।
छात्र के पिता ने स्वीकार किया कि इस घटना से दोनों परिवारों की छवि को नुकसान पहुंचा, लेकिन अब वे चाहते हैं कि आगे कोई और विवाद न बढ़े। सगाई बेहद सादगी से की गई, जिसमें सिर्फ परिवार के सदस्य मौजूद रहे। किसी भी तरह की फोटो या वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं कराई गई। अब एक सप्ताह के भीतर दोनों की शादी कराए जाने की तैयारी है।
इस मामले में पहले ही गाजियाबाद के मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। जांच में यह भी सामने आया था कि ट्रेन का वीडियो नियमों का उल्लंघन करते हुए रिकॉर्ड किया गया था, जिसके चलते संबंधित कर्मचारी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।





