‘ये गद्दारी नहीं है…’, बांग्लादेशी क्रिकेटर को KKR में शामिल करने पर शाहरुख खान का मौलाना रिजवी ने किया बचाव

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद छिड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों (खासकर हिंदुओं) पर हो रहे कथित हमलों के बीच इस फैसले की आलोचना हो रही है। अब ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेलवी ने शाहरुख का खुलकर पक्ष लिया है।

विवाद की जड़ क्या है?

IPL 2026 ऑक्शन में KKR ने मुस्तफिजुर रहमान को बड़ी रकम में अपनी टीम में शामिल किया। इसी बीच बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। बीजेपी नेता संगीत सोम और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने शाहरुख को ‘देशद्रोही’ करार देते हुए टीम से खिलाड़ी को हटाने की मांग की। कुछ धर्मगुरुओं ने KKR का बहिष्कार तक करने की बात कही।

मौलाना रिजवी का बयान

मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा कि भारतीय मुस्लिम समुदाय बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों से चिंतित है और उनकी सुरक्षा के लिए आवाज उठा रहा है। लेकिन शाहरुख खान का एक क्रिकेटर से करार करना गद्दारी नहीं है। अगर शाहरुख ने हमलों को सही ठहराया होता, तब उन्हें गद्दार या आतंकवादी कहना ठीक होता, लेकिन बिना सोचे-समझे ऐसा आरोप लगाना गलत और अन्याय है।

मौलाना ने याद दिलाया कि बांग्लादेश भारत का मित्र देश है और 1971 के युद्ध में भारत की भूमिका से ही इसका अस्तित्व हुआ। इसलिए इस आधार पर शाहरुख पर देशद्रोह का इल्जाम लगाना उचित नहीं।

विवाद बढ़ता जा रहा

इस मुद्दे पर राजनीतिक और धार्मिक बयानबाजी जारी है। कुछ लोग खेल को राजनीति से अलग रखने की बात कर रहे हैं, जबकि अन्य इसे राष्ट्रीय भावनाओं से जोड़ रहे हैं। शाहरुख खान या KKR की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

[acf_sponsor]