उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक अनोखा और भावुक दृश्य देखने को मिला। नूरपुर पिनौनी गांव में 40 वर्षीय हरप्रसाद मौर्य ने 30 फुट ऊंची निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा मचा दिया। वह लगातार चिल्ला रहा था कि वह बहुत परेशान है और उसकी दूसरी शादी कराई जाए। इस हादसे से पूरा गांव हिल गया और सैकड़ों लोग टंकी के नीचे जमा हो गए।
पूरा मामला क्या है?
हरप्रसाद मौर्य नूरपुर पिनौनी गांव का ही निवासी है। ग्रामीणों के अनुसार उसकी शादी कई साल पहले हो चुकी थी, लेकिन करीब 6 साल पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इस घटना के बाद से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रही। वह अकेलापन महसूस करता था और बार-बार दूसरी शादी की बात करता था।
कुछ दिन पहले वह पंजाब के जालंधर से गांव लौटा था। वह गंदे कपड़े पहने हुए था और कह रहा था कि उसकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। इसी वजह से वह बेहद परेशान था। गुरुवार को वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बनी निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चढ़ गया और नीचे उतरने से साफ इनकार कर दिया।
टंकी पर खड़े होकर वह जोर-जोर से चिल्लाया: “परेशान हूं… मेरी शादी करा दो!” उसके इस व्यवहार से मौके पर मौजूद लोग चिंतित हो गए।
पुलिस और ग्रामीणों की बहादुरी से उतारा नीचे
सूचना मिलते ही नूरपुर पिनौनी चौकी प्रभारी हरिमोहन यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने हरप्रसाद को शांत करने की कोशिश की। काफी देर तक समझाने-बुझाने के बाद पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया। इस दौरान कोई दुर्घटना नहीं हुई, जो राहत की बात है।
पुलिस ने हरप्रसाद से बातचीत की। उसने बताया कि वह अकेला है, कोई उसका ख्याल नहीं रखता, इसलिए दूसरी शादी करना चाहता है। पुलिस ने उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया और परिवार को सख्त हिदायत दी कि उसकी मानसिक स्थिति का ध्यान रखें, दवा-इलाज करवाएं और भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो।
क्या कहते हैं ग्रामीण?
ग्रामीणों का कहना है कि हरप्रसाद का व्यवहार पहले से ही थोड़ा अलग था। पत्नी के छोड़कर जाने के बाद वह अक्सर उदास रहता है। कई बार वह शादी की बात करता है, लेकिन परिवार वाले इसे गंभीरता से नहीं लेते। इस घटना ने पूरे गांव में हलचल मचा दी है।





