वाराणसी: ठंड से बचाने के चक्कर में रजाई ओढ़ाई, 25 दिन के मासूम की दम घुटने से मौत

वाराणसी जिले में एक हादसा ने पूरे परिवार को गम में डुबो दिया। मिर्जामुराद क्षेत्र के बेनीपुर गांव में मात्र 25 दिन के दुधमुंहे बच्चे की रजाई में दम घुट जाने से मौत हो गई। ठंड से बचाने की कोशिश में मां ने रजाई ओढ़ाई थी, लेकिन सुबह बच्चे की सांसें थम चुकी थीं। घटना से घर में चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग भी दुखी हो गए।

क्या है पूरा मामला?

बेनीपुर गांव के रहने वाले राहुल कुमार और उनकी पत्नी सुधा देवी की शादी को करीब दो साल हो गए थे। हाल ही में उनके घर पहली संतान के रूप में बेटे का जन्म हुआ था, जिससे पूरे घर में खुशियां छाई हुई थीं। जन्म के बाद रस्में और उत्सव चल रहे थे।

परिजनों के मुताबिक, गुरुवार की रात ठंड ज्यादा होने की वजह से मां ने बच्चे को दूध पिलाकर रजाई में लपेटकर सुला दिया और खुद भी सो गई। सुबह जब मां उठी और बच्चे को गोद में लिया, तो वह बेजान पड़ा था। घबराहट में पति को जगाया और फौरन मोहनसराय के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही मां बेहोश हो गई और घर में मातम छा गया।

परिवार का दर्द और अंतिम संस्कार

बच्चे के पिता राहुल कुमार ने बताया कि दो साल बाद मिली संतान से घर में खुशियां थीं, लेकिन यह हादसा सब कुछ छीन ले गया। रोने-चीखने की आवाज सुनकर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। कई लोगों की आंखें नम हो गईं। परिजनों ने बच्चे के शव को विधि-विधान से गंगा में प्रवाहित कर दिया।

[acf_sponsor]