गाजियाबाद: SHO की ‘जादुई मशीन’ से नागरिकता जांच! पीठ पर मोबाइल रखकर बोले- तुम बांग्लादेशी हो, वीडियो वायरल

गाजियाबाद: कौशांबी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अजय शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे झुग्गी निवासियों की नागरिकता जांच के नाम पर अपना मोबाइल फोन व्यक्ति की पीठ पर रखकर ‘स्कैन’ करते दिख रहे हैं। मजाकिया या दबाव बनाने के अंदाज में वे कहते हैं, “मशीन तो बांग्लादेशी बता रही है।”

यह घटना 23 दिसंबर 2025 की है, जब कौशांबी पुलिस, RAF और CRPF की टीम ने ‘ऑपरेशन टॉर्च’ के तहत भोवापुर और बिहारी मार्केट के स्लम क्षेत्रों में अवैध बांग्लादेशी व रोहिंग्या घुसपैठियों की तलाश में सघन सत्यापन अभियान चलाया था। अभियान के दौरान एक व्यक्ति से पहचान पत्र मांगे गए। व्यक्ति ने खुद को बिहार के अररिया जिले का निवासी बताया और दस्तावेज दिखाए।

इस पर SHO अजय शर्मा ने अपना मोबाइल उसकी पीठ पर रखकर कहा, “हमारे पास ऐसी मशीन है जो लगाते ही बता देती है कि कहां के मूलनिवासी हो।” फिर बोले, “मशीन बता रही है बांग्लादेशी हो।” व्यक्ति और उसके परिवार ने बार-बार बिहार का होने की बात कही, लेकिन SHO ने पूछा कि फिर यहां बांग्लादेशी कौन है। 26 सेकंड का यह क्लिप 1 जनवरी 2026 को वायरल हुआ और सोशल मीडिया पर मीम्स व ट्रोल की बाढ़ आ गई।

SHO ने बाद में अपना बचाव करते हुए कहा कि यह दबाव बनाने की तकनीक थी ताकि लोग सच्चाई बताएं, कोई गलत नहीं किया। गाजियाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया कि अभियान में सिर्फ दस्तावेजों की जांच हुई, कोई विशेष मशीन नहीं इस्तेमाल की गई। पुलिस कमिश्नरेट ने जांच के आदेश दिए हैं।

[acf_sponsor]