लखनऊ के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में युवक अलमास सिद्दीकी उर्फ अज्जू की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार, अलमास की हत्या बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने के चलते की गई थी। इस मामले में पुलिस ने 12 घंटे के भीतर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बहन से छेड़छाड़ बना हत्या की वजह
डीसीपी दक्षिणी निपुन अग्रवाल ने बताया कि अलमास की ममेरी बहन को गांव का रहने वाला रमजान काफी समय से परेशान कर रहा था। पीड़िता ने इस बारे में अलमास को जानकारी दी थी। करीब 20 दिन पहले अलमास ने रमजान की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद से रमजान उससे रंजिश रखने लगा।
29 दिसंबर को घर से निकला, फिर नहीं लौटा
अलमास 29 दिसंबर की शाम अपनी मां से यह कहकर घर से निकला था कि वह थोड़ी देर में लौटकर खाना खाएगा। लेकिन इसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। अगले दिन परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ समय बाद ही पुलिस को उसका शव हुलासखेड़ा मार्ग पर मऊ नहर पुल के पास मिला।
बदला लेने के लिए रची गई साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि अपनी पिटाई का बदला लेने के लिए रमजान ने अपने दोस्तों अरमान और सूरज रावत के साथ मिलकर अलमास को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना के तहत रमजान ने अलमास को फोन कर पार्टी के बहाने अपनी दुकान पर बुलाया। रमजान और अरमान पेशे से कसाई बताए जा रहे हैं और उनकी दुकान मोहनलालगंज में स्थित है।

पहले अतरौली ले जाने की कोशिश
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अलमास को दो मोटरसाइकिलों पर बैठाकर पहले अतरौली के पास ले जाया गया। वहां कुछ लोग मौजूद थे, जिस कारण आरोपियों को वह जगह सुरक्षित नहीं लगी। इसके बाद तीनों आरोपी अलमास को लेकर मऊ बड़ी नहर की पटरी की ओर चले गए, जहां इलाका पूरी तरह सुनसान था।
सुनसान जगह पर की गई हत्या
सही मौका देखकर आरोपियों ने अलमास पर हमला किया। वारदात के बाद तीनों आरोपी शव को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। अगले दिन पुलिस को शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया।
12 घंटे में खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कई टीमें गठित कीं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 12 घंटे के भीतर रमजान, अरमान और सूरज रावत को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया हैIडीसीपी दक्षिणी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।




