परमाणु विज्ञान और अत्याधुनिक तकनीक के क्षेत्र में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारत सरकार के प्रतिष्ठित संस्थान भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) ने साइंटिफिक ऑफिसर ग्रेड-ए के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती OCES-2026 और DGFS-2026 ट्रेनिंग प्रोग्राम के माध्यम से की जाएगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को वैज्ञानिक अनुसंधान से जुड़े महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर मिलेगा। साइंटिफिक ऑफिसर पद पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान मिलता है, जिसमें शुरुआती सैलरी करीब 1.35 लाख रुपये प्रति माह तक हो सकती है।
BARC देश के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थानों में गिना जाता है। यहां न्यूक्लियर रिएक्टर, न्यूक्लियर फ्यूल, रेडिएशन टेक्नोलॉजी के साथ-साथ कृषि सुधार, कीट नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्रों में भी व्यापक शोध कार्य किए जाते हैं। ऐसे में इस संस्थान से जुड़ना न सिर्फ एक प्रतिष्ठित सरकारी नौकरी है, बल्कि देश सेवा का भी बड़ा अवसर माना जाता है।
इन अहम तारीखों पर रखें नजर
BARC साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 दिसंबर 2025 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद अगर फॉर्म में किसी तरह का संशोधन करना हो तो इसके लिए 7 फरवरी से 14 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध रहेगी।
भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ऑनलाइन परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी। वहीं, GATE स्कोर के आधार पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 26 मार्च से 2 अप्रैल 2026 के बीच अपना स्कोर अपलोड करना होगा।
जो अभ्यर्थी विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी के साथ रिसर्च करियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए यह भर्ती एक बड़ा अवसर मानी जा रही है।




