नुसरत भरूचा के महाकाल दर्शन पर विवाद: शहाबुद्दीन रजवी ने कहा- ‘शरीयत के खिलाफ बड़ा पाप किया!

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पुत्रदा एकादशी पर भस्म आरती में शामिल होकर दर्शन किए। उन्होंने जल चढ़ाया, पूजा-अर्चना की और माथे पर तिलक लगवाया। यह उनकी दूसरी यात्रा थी, लेकिन इन तस्वीरों और वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया।

मौलाना का कड़ा बयान

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने नुसरत की कड़ी आलोचना की है। बरेली से जारी बयान में मौलाना ने कहा कि एक मुस्लिम महिला का हिंदू मंदिर में जाकर पूजा करना, जल चढ़ाना और धार्मिक परंपराएं निभाना शरीयत के खिलाफ ‘गुनाह-ए-अजीम’ (बड़ा पाप) है।

मौलाना ने नुसरत को सलाह दी कि उन्हें इस गलती पर पछतावा करना चाहिए, तौबा (प्रायश्चित) करें, अल्लाह से माफी मांगें और कलमा पढ़कर सुधार करें। मौलाना अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं।

उज्जैन के संतों ने किया विरोध

मौलाना के बयान पर उज्जैन के संतों ने नाराजगी जताई है। कुछ संतों ने इसे ‘घर वापसी’ और गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बताया। उन्होंने मौलाना को ऐसे मामलों से दूर रहने की सलाह दी।

नुसरत ने क्या कहा?

दर्शन के बाद नुसरत ने मंदिर की व्यवस्थाओं की तारीफ की और कहा कि यहां आने से उन्हें शांति और ऊर्जा मिलती है। फिलहाल, विवाद पर नुसरत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नुसरत दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय से हैं और पहले भी मंदिर दर्शन पर ट्रोल हो चुकी हैं, लेकिन वे अपनी आस्था पर कायम रहती हैं।

[acf_sponsor]