डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर में सुपरवाइजर सुमित सैनी (31) ने दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव में एक आम के बाग में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने अपनी प्रेमिका को फोन कर सुसाइड करने की बात कही थी और सोशल मीडिया पर 39 दर्दभरी पोस्ट्स की थीं, जिनमें प्रेमिका के लिए गहरा पछतावा और दर्द झलक रहा है।
एक पोस्ट में सुमित ने लिखा – “एक दिन तू खुद बोलेगी मेरी जान… कि वो तो सच्चा प्यार करता था, बस मैंने ही कदर नहीं की।”
अन्य पोस्ट्स में उसने माफी मांगते हुए लिखा – “1000 बार सॉरी बोलने के लिए तैयार हूं, बस मैं तुम्हें कभी खोना नहीं चाहता।” वहीं एक पोस्ट में डराते हुए कहा – “तरस तुम भी जाओगे बात करने के लिए मुझसे, बस थोड़ा सब्र करो मुझे एक बार चार कंधों पर तो जाने दो।”
सुमित की पूर्व प्रेमिका ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा होने के बाद भी वह उसे मनाने की कोशिश करता रहा, लेकिन लगातार इंकार से वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट गया था।
पुलिस को बैग से मिले सुसाइड नोट में सुमित ने लिखा है कि वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुका है और किसी को इसके लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जाए। हालांकि परिवार ने प्रेमिका पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट और परिवार के आरोपों में विरोधाभास के कारण दो दिन बीतने के बाद भी FIR दर्ज नहीं हो सकी है। पुलिस कॉल रिकॉर्ड और सोशल मीडिया पोस्ट्स की जांच कर रही है।





