‘लौट आओ पापा-चाचा… हमें छोड़कर मत जाओ दादी मां’, बेटियों की चीखों से गूंजा श्मशान घाट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार को हुए दर्दनाक सिलिंडर विस्फोट और आग के हादसे में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। देवबंद तहसील में तैनात कानूनगो अमित गौड़ (47), उनके भाई नितिन गौड़ (45) और मां सुशीला (70) की जलने और दम घुटने से मौत हो गई। अंतिम संस्कार के दौरान बेटियों की करुण पुकार से हर किसी की आंखें नम हो गईं।

हादसे का कारण: गैस लीकेज और अंगीठी से लगी आग

  • नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी वसुंधरा रेजीडेंसी में किराए के मकान के दूसरे तल पर यह हादसा हुआ।
  • सोमवार शाम ठंड से राहत के लिए अमित और नितिन एक कमरे में अंगीठी जला कर बैठे थे, जबकि मां सुशीला दूसरे कमरे में टीवी देख रही थीं।
  • गैस लीकेज के कारण अंगीठी की चिंगारी से आग लग गई, जिसके बाद घर में रखे दो सिलिंडर फट गए।
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, सुशीला की मौत जलने से और दोनों भाइयों की मौत धुएं से दम घुटने से हुई।

हादसे के समय पत्नी-बेटियां बाहर थीं, बाल-बाल बचीं

  • अमित की पत्नी ऋचा और बेटियां अक्षिका (21) व आराध्या (14) पालतू कुत्ते को घुमाने कॉलोनी में गई थीं।
  • धुआं देखकर पड़ोसियों ने फोन किया, लेकिन लौटते समय ही धमाका हो गया।
  • घर में घुसने की कोशिश में ऋचा के हाथ झुलस गए।

अंतिम संस्कार: चीख-पुकार से गमगीन हुआ माहौल

  • तीनों का अंतिम संस्कार शुकतीर्थ में बाणगंगा नदी किनारे किया गया।
  • ममेरे भाई अर्पित शर्मा ने तीनों चिताओं को मुखाग्नि दी।
  • चिता जलते देख बेटियां चिल्लाने लगीं – “लौट आओ पापा-चाचा… हमें छोड़कर मत जाओ दादी मां”।
  • ऋचा और बेटियां बेहाल थीं, महिलाओं ने उन्हें संभाला।
  • अंतिम संस्कार के बाद ऋचा बेटियों के साथ मायके वजीराबाद चली गईं।

पड़ोसी की मदद, लेकिन झुलसा आदित्य

  • बचाव में पहुंचे पड़ोसी आदित्य राणा गंभीर रूप से झुलस गए।
  • उन्हें पहले बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज और फिर मेरठ रेफर किया गया।

प्रशासन और समाज ने बांटा दुख

  • जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाकियू नेता योगेश शर्मा, नायब तहसीलदार राकेश कुमार सहित कई लोग परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे।
  • शामली से आए रिश्तेदारों ने भी गम बांटा।
[acf_sponsor]