प्रयागराज में ग्रामीणों ने दारू पार्टी के बहाने चोर से कबूल करवाया जुर्म, जमीन में दबा चोरी का सामान बरामद!

प्रयागराज से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां तीन साल पुरानी चोरी का खुलासा पुलिस नहीं बल्कि गांव वालों की योजना से हुआ। मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र के कटाता जलालपुर गांव का है, जहां लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने खुद ही चोरों से सच्चाई उगलवा ली।

दरअसल, गांव में पिछले दो साल से चोरी की वारदातें हो रही थीं। कई बार पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इसी बीच ग्रामीणों को गांव के ही कुछ लोगों पर शक था।

3 साल पहले हुई थी चोरी

गांव निवासी राम सजीवन पटेल के घर 20 जनवरी 2023 को चोरी हुई थी। चोर पानी की मोटर और सबमर्सिबल मशीन उठा ले गए थे। अगले दिन राम सजीवन ने मऊआइमा थाने में तहरीर दी। आरोप गांव के रामजस, उसके बेटे शंकर लाल पटेल और धर्मेंद्र पटेल पर लगे थे।

पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया, पूछताछ भी हुई, लेकिन न तो जुर्म कबूल हुआ और न ही कोई ठोस सबूत मिला। नतीजतन पुलिस ने तीनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। इसके बाद भी गांव में चोरी की घटनाएं थमती नहीं दिखीं।

ग्रामीणों ने रची अनोखी योजना

लगातार हो रही चोरियों से तंग आकर ग्रामीणों ने खुद ही सच्चाई सामने लाने का फैसला किया। जिन युवकों पर शक था, उन्हें मुर्गा और दारू पार्टी के बहाने बुलाया गया। 17 दिसंबर 2025 को खेत में शराब पार्टी रखी गई और खासतौर पर रामजस को जमकर शराब पिलाई गई

नशे में धुत होने के बाद रामजस बड़बड़ाने लगा। इसी दौरान जब उससे चोरी के बारे में सवाल किए गए, तो उसने सारे जुर्म कबूल कर लिए। इतना ही नहीं, उसने अपने अन्य साथियों के नाम भी बता दिए।

जमीन खोदकर निकाला चोरी का सामान

रामजस ने यह भी बताया कि चोरी का सामान उसने कहां छिपाया था। इसके बाद वह ग्रामीणों को उस जगह ले गया, जहां चोरी का सामान जमीन के नीचे दबा हुआ था। लोगों ने जमीन खोदकर राम सजीवन की चोरी गई मोटर बरामद कर ली।

रामजस ने यह भी बताया कि मोटर दो साल तक क्यों नहीं बेची गई। उसने कहा कि चोरी की रात वह खुद नशे में था और सामान छिपाकर भूल गया था। बाद में दूसरी चोरियों का सामान बिकता रहा, लेकिन इस जगह की याद नहीं आई।

वीडियो बना, आरोपी फरार

ग्रामीणों ने पूरे घटनाक्रम और सामान बरामदगी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और अगले दिन मऊआइमा पुलिस को सौंप दिया। हालांकि तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

फिलहाल पुलिस रामजस समेत अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। आरोपी अपने घरों से फरार बताए जा रहे हैं।

[acf_sponsor]