‘मौत जवानी में होगी’ स्टेटस लगा बी फार्मा छात्र ने लगाई फांसी

सहारनपुर के छुटमलपुर कस्बे में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बी फार्मा कर रहे 20 साल के युवक वंश ने अपने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा था “लगता है मौत जवानी में होगी”। वह मां का इकलौता बेटा था।

सुबह कमरे में मिला शव

फतेहपुर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव की रहने वाली आशा वर्कर रीता रानी पिछले 8-10 साल से पति से अनबन के कारण छुटमलपुर की नई बस्ती में किराए के मकान में दो बेटियों और बेटे वंश के साथ रह रही थीं। शनिवार सुबह बड़ी बेटी वंशिका नौकरी पर और छोटी बेटी अनु ट्यूशन गई थी। रीता घर के काम में व्यस्त थीं।

सुबह करीब 8 बजे रीता कमरे में गईं तो वंश को पंखे से लटका देख चीख पड़ीं। शोर सुनकर पड़ोसी दौड़े आए और वंश को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घर के बाहर परिजन और ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मां रीता और दोनों बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

परिवार की उम्मीद था वंश

वंश पढ़ाई के साथ-साथ प्राइवेट कंपनी में नौकरी भी करता था ताकि घर का बोझ उठा सके। वह मां-बहनों की बड़ी उम्मीद था। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, लेकिन खुदकुशी की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। जांच जारी है।

पुलिस जांच और संभावित वजहें

सूचना मिलते ही फतेहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। व्हाट्सएप स्टेटस को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है, लेकिन खुदकुशी की ठोस वजह अभी सामने नहीं आई है।

परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ में पता चला कि वंश बाहर से सामान्य दिखता था। पढ़ाई और नौकरी के दबाव के अलावा कोई बड़ी समस्या नजर नहीं आ रही। फिर भी मानसिक तनाव या कोई व्यक्तिगत वजह हो सकती है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है।

[acf_sponsor]