अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली वारदात ने सभी को हिला दिया। 15 साल की नाबालिग लड़की उपले थापने गई थी, तभी गांव के ही दो आरोपियों ने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता को परिजनों ने खेत में खून से सनी और बेहोश हालत में पाया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात का दिल दहला देने वाला मंजर
शुक्रवार शाम किसान परिवार की बेटी गांव के बाहर ग्राम समाज की जमीन पर उपले थापने गई थी। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। पास के खेत में वह बेहोश पड़ी मिली। शरीर और कपड़ों पर खून के धब्बे थे। ग्रामीण जुट गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की को अस्पताल पहुंचाया।
एसपी अमित कुमार आनंद के आदेश पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए। होश आने पर पीड़िता ने परिजनों के सामने बताया कि गांव का अमान और उसका नाबालिग साथी ने उसके साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर पिटाई भी की।
रात में समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन परिजनों ने सख्ती से मना कर दिया।
पुलिस एक्शन में
सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर अमान और नाबालिग के खिलाफ केस दर्ज किया गया। नाबालिग को पकड़कर जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया, जहां से बाल सुधार गृह भेजा गया। मुख्य आरोपी अमान की तलाश जारी है। जांच तेज कर दी गई है।




