उत्तर प्रदेश में एक सनसनीखेज हत्याकांड सामने आया है। देहरादून सचिवालय में सफाईकर्मी संदीप ने अपने पुराने दोस्त सुरेंद्र सिंह की इसलिए हत्या कर दी क्योंकि वह बार-बार वाइफ स्वैपिंग का दबाव बना रहा था और पत्नी पर अश्लील टिप्पणियां करता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
क्राइम पेट्रोल से सीखे सबूत मिटाने के तरीके
आरोपी संदीप ने टीवी शो ‘क्राइम पेट्रोल’ देखकर हत्या की प्लानिंग की। वह नहीं चाहता था कि पुलिस उस तक पहुंचे। 21 दिसंबर को हरिद्वार-काशीपुर हाईवे पर नजीबाबाद बाइपास के पास सुरेंद्र का शव मिला था। सुरेंद्र देहरादून में रहता था और आपराधिक प्रवृत्ति का था।
कैसे दी वारदात को अंजाम?
सुरेंद्र 20 दिसंबर को बाइक से अपने गांव हरचंदपुर (बिजनौर) आया। संदीप को इसकी जानकारी थी। संदीप बस से पहले रुड़की पहुंचा, वहां भाई की दुकान से सफेद हुडी जैकेट खरीदी और अपना मोबाइल फोन वहीं छोड़ दिया ताकि लोकेशन रुड़की दिखे। फिर हरिद्वार होते हुए मंडावली पहुंचा, जहां सुरेंद्र से मिला।
दोनों नजीबाबाद बाइपास पर सुनसान जगह पहुंचे। शराब पीने के बाद संदीप ने ईंट से सुरेंद्र के सिर पर वार कर हत्या कर दी। शव को जलाने के लिए जैकेट डाली, लेकिन गश्त पर आए पुलिसकर्मियों को देखकर भाग निकला। जैकेट घटनास्थल पर छूट गई, जिसमें बस का टिकट मिला।
पुलिस ने ऐसे सुलझाया केस
जैकेट और टिकट से पुलिस हरिद्वार व मंडावली की CCTV फुटेज खंगाली। हुडी जैकेट पहने संदीप कैमरे में कैद हो गया। एएसपी सिटी डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया कि संदीप ने पूछताछ में कबूल किया कि सुरेंद्र ने उससे 80 हजार रुपये उधार लिए थे और लगातार पत्नी पर गंदी टिप्पणियां करता था। डर और गुस्से में उसने हत्या की योजना बनाई।





