लखनऊ में दो बहनों के बाद अब पालतू डॉगी टोनी की भी मौत, बीमारी से जूझते हुए शनिवार सुबह तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आई इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया है। दो सगी बहनों की मौत के कुछ ही दिनों बाद उनके पालतू कुत्ते ‘टोनी’ ने भी दम तोड़ दिया। गंभीर बीमारी से जूझ रहा डॉगी शनिवार सुबह चल बसा। परिवार अब उसके अंतिम संस्कार और क्रिया-कर्म की तैयारी कर रहा है।


जानकारी के मुताबिक, पारा इलाके में रहने वाले कैलाश सिंह की बेटियां राधा सिंह (24) और जिया सिंह (22) ने कुछ दिन पहले कथित तौर पर फिनायल पी लिया था। दोनों बहनों को अपने पालतू डॉगी टोनी से गहरा लगाव था। टोनी जर्मन शेफर्ड नस्ल का था और पिछले करीब एक महीने से पेट की गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहा था। इलाज के बावजूद उसकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हो रहा था।


परिजनों का कहना है कि डॉगी की लगातार बिगड़ती तबीयत को लेकर दोनों बहनें काफी तनाव में थीं। राधा और जिया पहले से ही डिप्रेशन से जूझ रही थीं और धीरे-धीरे सामाजिक जीवन से पूरी तरह कट चुकी थीं। टोनी के ठीक न होने की आशंका ने उनकी मानसिक स्थिति को और कमजोर कर दिया।
बुधवार को दोनों बहनों ने कथित तौर पर फिनायल पीने की जानकारी अपनी मां गुलाबा देवी को दी थी। इसके बाद बड़े भाई वीर सिंह को फोन कर बुलाया गया। पड़ोसियों की मदद से दोनों को रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही राधा की मौत हो गई। जिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
अब शनिवार सुबह डॉगी टोनी की भी मौत हो गई। परिवार का कहना है कि टोनी की हालत पहले से बेहद नाजुक थी और बहनों की मौत के बाद उसका इलाज जारी था, लेकिन वह बच नहीं सका। एक ही परिवार में लगातार हुई इन मौतों से मोहल्ले में शोक का माहौल है।

[acf_sponsor]