
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोप है कि शराब के नशे में घर लौटी पत्नी ने पति की डांट से नाराज होकर उसकी कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घटना कानपुर के बिठूर क्षेत्र की है। यहां रहने वाली बिटोला देवी के बड़े बेटे रवि शंकर की शादी वर्ष 2019 में बांदा निवासी वीरांगना से हुई थी। रवि शंकर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ अलग मकान में रहते थे।
बुधवार को वीरांगना पनकी इलाके में अपनी बहनों के यहां गई थी। आरोप है कि वहां से वह शराब पीकर नशे की हालत में घर लौटी। इस पर रवि शंकर ने आपत्ति जताई और बच्चों को घर पर छोड़कर बाहर जाने व नशा करने को लेकर नाराजगी जताई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
पुलिस के अनुसार, विवाद के दौरान वीरांगना ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और रवि शंकर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल रवि शंकर मौके पर ही फर्श पर गिर पड़े और चारों ओर खून फैल गया।
वारदात के बाद वीरांगना ने साजिश के तहत अपनी सास बिटोला देवी को फोन कर बताया कि रवि शंकर का एक्सीडेंट हो गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने रवि शंकर को मृत घोषित कर दिया।
जब बिटोला देवी अस्पताल से वापस घर लौटीं, तो उन्होंने बहू को फर्श से खून साफ करते हुए देखा। यहीं से उन्हें शक हुआ। सवाल-जवाब करने पर बहू टालमटोल करने लगी। संदेह गहराने पर बिटोला देवी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो घर से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर वीरांगना ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। रवि शंकर के छोटे भाई की तहरीर पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।



