छोटे पैकेट्स में भरकर लाया था नशीला पदार्थ, ढाई करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेपाल से चरस की तस्करी करने वाले एक आरोपी को 13.2 किलोग्राम चरस सहित धर दबोचा गया। इस नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2.6 करोड़ रुपये है।

क्या है पूरा मामला?

घटना गुरुवार दोपहर की है। बर्रा पुलिस और एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की बड़ी खेप कानपुर पहुंच रही है। इसी इनपुट पर टीम ने हाईवे अंडरपास के पास घेराबंदी की।

आरोपी की पहचान नेपाल निवासी प्रदीप कुमार कर्ण के रूप में हुई है। वह नेपाल से चरस लेकर पहले झकरकटी बस अड्डे पर उतरा, फिर ऑटो रिक्शा से बर्रा बाईपास की ओर आया। उसका इरादा बर्रा क्षेत्र के भोलेश्वर मंदिर के पास चरस की यह खेप किसी व्यक्ति को सौंपने का था।

पुलिस ने अंडरपास में उसे दबोच लिया। उसके पास दो बड़े झोले थे, जिनमें चरस को कई छोटे-छोटे पैकेट्स में बांटा गया था। हर पैकेट को ब्राउन टेप से अच्छी तरह सील किया गया था। मौके पर ही तराजू मंगवाकर तौल कराई गई तो कुल वजन 13.2 किलोग्राम निकला।

पूछताछ में प्रदीप ने कबूल किया कि वह इस माल को सचेंडी, काकादेव और आसपास के इलाकों में सप्लाई करने वाला था। वह भोलेश्वर मंदिर के पास ही खेप हैंडओवर करने जा रहा था।

अंडरपास पर जमा हुई भीड़

गिरफ्तारी के समय शाम करीब 4:30 बजे थे। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से अंडरपास के दोनों छोर पर ट्रैफिक रोक दिया और गिरफ्तारी का वीडियो भी रिकॉर्ड किया। इससे दोनों तरफ वाहनों और राहगीरों की लंबी कतार लग गई और काफी भीड़ जमा हो गई।

डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई एसटीएफ और बर्रा पुलिस की संयुक्त टीम ने की है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। सप्लाई चेन और रिसीवर की तलाश भी की जा रही है।

[acf_sponsor]