उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में प्रेम संबंधों का एक दिल दहला देने वाला अंत सामने आया है। एक युवती ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी, जबकि उसका प्रेमी करीब 100 मीटर दूर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका मिला। घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक और सनसनी फैला दी है।
क्या है पूरा मामला?
यह हृदयविदारक घटना गोंडा-लखनऊ रेलवे ट्रैक पर पिपरी गांव के पास गुरुवार शाम की है। रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक पर एक युवती का शव देखा और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक के पास ही एक पेड़ से युवक का शव लटकता हुआ पाया। दोनों शवों के बीच दूरी मात्र 100 मीटर थी।
मृत युवती की पहचान बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के गुलरिहा गांव की रहने वाली लक्ष्मी मौर्य (20) के रूप में हुई। युवक नीरज मौर्य (25) गोंडा के कौड़िया थाना क्षेत्र के बखरिया झाला गांव का निवासी था।
जांच में पता चला कि 21 दिसंबर को लक्ष्मी घर से निकली थी, जिस पर परिजनों ने विशेश्वरगंज थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया था। 24 दिसंबर को मजिस्ट्रेट के सामने लक्ष्मी ने खुद को बालिग बताया और नीरज के साथ रहने की इच्छा जताई थी। इससे स्पष्ट है कि दोनों के बीच गहरे प्रेम संबंध थे।
पुलिस को नीरज के जूतों पर खून के निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया अनुमान है कि लक्ष्मी ने पहले ट्रेन से कटकर आत्महत्या की, उसके बाद नीरज ने फांसी लगा ली।
इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर दोनों की मौत खुदकुशी लग रही है। दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और मामले की गहन जांच जारी है।




