उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बिठूर थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में पत्नी ने नशे की हालत में पति पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 26 वार करके उसकी जान ले ली। घटनास्थल पर खून से सना सिलबट्टा, टूटा हुआ बेलन और जगह-जगह फैले खून के छींटे इस बर्बरता की खौफनाक गवाही दे रहे थे। वारदात के समय घर में चार साल का मासूम बेटा मौजूद था, जो डर के मारे कमरे में छिप गया।
क्या है पूरा मामला?
घटना बुधवार देर रात करीब 12 बजे की है। मृतक रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) टाइल्स और पत्थर लगाने का काम करता था। साल 2019 में उसकी शादी बांदा की तिंदवारी निवासी वीरांगना से हुई थी। दंपती का चार वर्षीय बेटा जैन है। पप्पू अपने माता-पिता से अलग रहता था और पत्नी-बेटे के साथ गांव में किराए के मकान में रह रहा था।
दोनों की शराब पीने की लत थी, जिसके चलते घर में आए दिन झगड़े होते थे। पुलिस रिकॉर्ड में भी दोनों एक-दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते रहते थे। बुधवार शाम वीरांगना अपनी बहनों के घर से शराब पीकर लौटी, जबकि पप्पू भी काम से घर आया। देर रात दोनों में फिर विवाद शुरू हो गया, जो मारपीट में बदल गया।
गुस्से में आकर वीरांगना ने कुल्हाड़ी उठाई और पति के सिर, चेहरे, गर्दन, हाथों समेत शरीर पर 26 बार वार किए। छीनाझपटी में वीरांगना के सिर पर भी चोट आई। रविशंकर खून से लथपथ फर्श पर गिर पड़ा। हत्या के बाद वीरांगना ने घर में फैले खून को साफ करने की कोशिश की और रिश्तेदारों को फोन करके झूठ बोला कि पति का एक्सीडेंट हो गया है।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने खून से लथपथ रविशंकर को देखा तो हड़कंप मच गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस रविशंकर को हैलट अस्पताल ले गई, लेकिन इलाज के दौरान सुबह करीब 4 बजे उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शरीर पर 26 गहरे घाव मिले, जिनसे अत्यधिक खून बहने और कोमा में जाने से मौत हुई।
घटनास्थल से मिले खौफनाक सबूत
फॉरेंसिक टीम की जांच में घर में जगह-जगह खून के धब्बे, आंगन में मारपीट के निशान, खून से सना सिलबट्टा और टूटा हुआ बेलन बरामद हुआ। जीने पर रखे रविशंकर के कपड़े भी खून से सने थे। कुल्हाड़ी अभी तक नहीं मिली है, जिसे पुलिस तलाश रही है। वारदात के समय मासूम बेटा जैन घर में ही था। पिता को लहूलुहान देखकर वह बुरी तरह डर गया और कमरे में छिपकर बैठ गया। पुलिस ने उसे काफी मशक्कत के बाद बहलाया-फुसलाया।
पुलिस कार्रवाई
मृतक के छोटे भाई संतोष की तहरीर पर वीरांगना के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम हाउस से उसे हिरासत में ले लिया गया। बिठूर थानाप्रभारी प्रेमनारायण विश्वकर्मा और एसीपी कल्याणपुर आशुतोष कुमार ने बताया कि दोनों की शराब की लत और बार-बार होने वाले झगड़ों के कारण यह वारदात हुई। जांच जारी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।




