जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक बेहद क्रूर और दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है। एक बेटे ने अपने ही माता-पिता की हत्या कर शवों को आरी से 6-6 टुकड़ों में काट दिया और फिर सबूत मिटाने के लिए टुकड़े नदी में फेंक दिए। पुलिस अब आरोपी बेटे को जेल से बाहर लेकर नदी में बॉडी पार्ट्स की तलाश कर रही है। इसके लिए 15 गोताखोरों की टीम लगाई गई है।
क्या है पूरा मामला?
घटना जफराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी बेटा अंबेश (उम्र करीब 30 साल) लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था और परिवार में अक्सर विवाद होता था। कुछ दिन पहले उसने माता-पिता की हत्या कर दी। हत्या के बाद उसने शवों को आरी से टुकड़े-टुकड़े कर दिया और रात के अंधेरे में गोमती नदी में फेंक दिया।
वारदात का खुलासा तब हुआ जब परिजनों को दोनों बुजुर्ग लापता मिले और घर में खून के धब्बे दिखे। पुलिस ने अंबेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने शवों के टुकड़े नदी में डाले हैं।
जेल से बाहर लाकर कराई पहचान
पुलिस ने अंबेश को कोर्ट की अनुमति से जेल से बाहर निकाला और नदी किनारे ले जाकर उन जगहों की पहचान कराई जहां उसने टुकड़े फेंके थे। अब गोमती नदी में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 15 प्रशिक्षित गोताखोर दिन-रात पानी में उतरकर बॉडी पार्ट्स की तलाश कर रहे हैं। अब तक कुछ टुकड़े बरामद हो चुके हैं, जिन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है और सभी सबूत जुटाए जा रहे हैं। मानसिक स्थिति की जांच के लिए उसे मेडिकल बोर्ड के सामने भी पेश किया जाएगा। गांव में इस घटना से दहशत का माहौल है और लोग कलयुगी बेटे की इस क्रूरता पर हैरान हैं।



