लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर लखनऊ में ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया। 230 करोड़ रुपये की लागत से बने इस भव्य स्मारक में अटल जी के अलावा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाएं भी स्थापित की गई हैं। पीएम मोदी ने इन प्रतिमाओं का अनावरण किया और इस मौके पर उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की खूब प्रशंसा की।
‘डबल इंजन सरकार का फायदा यूपी को मिल रहा’
पीएम मोदी ने कहा, “मेरा सौभाग्य है कि मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं। एक समय था जब यूपी खराब कानून-व्यवस्था के लिए जाना जाता था, लेकिन आज पूरे देश में यूपी की कानून-व्यवस्था की तारीफ हो रही है।” उन्होंने डबल इंजन की सरकार का जिक्र करते हुए कहा कि इसका सबसे बड़ा लाभ उत्तर प्रदेश को मिल रहा है और राज्य 21वीं सदी के भारत में अपनी अलग पहचान बना रहा है।
कूड़े के पहाड़ को खत्म करने पर योगी टीम को बधाई
राष्ट्र प्रेरणा स्थल की जमीन पर पीएम ने विशेष रूप से ध्यान दिलाया। उन्होंने कहा, “इस स्थल की 65 एकड़ से ज्यादा जमीन पर दशकों से कचरे का ढेर लगा था। पिछले तीन सालों में योगी जी और उनकी पूरी टीम ने इसे पूरी तरह साफ कराकर यहां यह शानदार स्मारक बनवाया। सभी श्रमिकों, कारीगरों और टीम को मैं हृदय से बधाई देता हूं।”
ODOP और डिफेंस कॉरिडोर की सराहना
पीएम ने यूपी की ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ (ODOP) योजना की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जैसे ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद दुनिया में पहुंच रहे हैं, वैसे ही यूपी का ODOP कार्यक्रम सफल हो रहा है। साथ ही राज्य में बन रहे विशाल डिफेंस कॉरिडोर का भी जिक्र किया। मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में यूपी को देश का सबसे बड़ा राज्य बनाने पर भी उन्होंने खुशी जताई और कहा कि अटल जी जहां कहीं भी होंगे, आज बहुत प्रसन्न होंगे।



