उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के लालाडीह हुसैनाबाद ग्रिंट गांव में एक 18 वर्षीय युवती की सगाई बड़े अरमानों से हुई थी, लेकिन सगाई के बाद उसके मंगेतर का दूसरी लड़की से अफेयर शुरू हो गया। जब युवती को इस रिश्ते की भनक लगी और उसने विरोध जताया, तो यही विरोध उसकी जान का दुश्मन बन गया।
सोशल मीडिया से शुरू हुआ नया अफेयर
पीड़िता की सगाई पड़ोसी जिले गोंडा के छपिया गांव निवासी 22 वर्षीय इमरान से हुई थी। दोनों परिवारों में खुशी का माहौल था और शादी की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन इसी बीच इमरान का सोशल मीडिया के जरिए गांव की ही एक अन्य युवती सकीना से संपर्क हो गया। बातचीत जल्द ही गहरे प्रेम-प्रसंग में बदल गई। सकीना की मां जैनब को भी इस रिश्ते की जानकारी थी।
जब शालीमुनिशा को इमरान के इस नए अफेयर का पता चला, तो उसने इसका कड़ा विरोध किया। उसने इमरान से रिश्ता तोड़ने की धमकी दी। इससे घबराए इमरान और सकीना ने मिलकर एक खौफनाक साजिश रची – मंगेतर को रास्ते से हटा दो।
बहाने से बुलाया और कर दी हत्या
23 दिसंबर को सकीना ने शालीमुनिशा को बातचीत और सुलह के बहाने अपने घर बुलाया। युवती शायद उम्मीद लेकर वहां पहुंची, लेकिन घर पहुंचते ही माहौल बदल गया। पुलिस के अनुसार, इमरान, सकीना और सकीना की मां जैनब तीनों ने मिलकर युवती का गला घोंट दिया। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी गई और इसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई।
अगले दिन शव मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। शुरुआत में मामला आत्महत्या लग रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने के निशान मिले। पुलिस ने जांच तेज की और सकीना व इमरान पर शक गहराया।
24 घंटे में खुलासा, तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में टीम ने मात्र 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया। पूछताछ में सकीना और इमरान टूट गए और उन्होंने जुर्म कबूल कर लिया। सकीना की मां जैनब को भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों को कोर्ट में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल सामग्री भी बरामद कर ली है।




