शाहजहांपुर में मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बाइक, पति-पत्नी व दो बच्चों समेत पांच की मौत!

शाहजहांपुर में बुधवार देर शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। रोजा जंक्शन के पास बरेली-रोजा रेलखंड पर स्थित मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में पति-पत्नी, उनके दो मासूम बच्चे और एक अन्य युवक की मौके पर ही जान चली गई।

यह हादसा शाम करीब 6:10 बजे उस समय हुआ, जब बरेली से लखनऊ की ओर जा रही 12204 सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रोजा स्टेशन के आउटर पर पहुंच रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार पांच लोग रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चार नंबर लाइन पर पहुंचते ही बाइक अचानक बंद हो गई और तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक ट्रेन के इंजन में फंसकर करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में सभी पांचों लोगों के शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गए। घटनास्थल का मंजर देखकर वहां मौजूद लोगों का कलेजा कांप उठा।

मृतकों की पहचान लखीमपुर खीरी जिले के गांव बनका निवासी हरिओम (26), उनके साढ़ू सेठपाल (32), पत्नी पूजा (26) और उनके दो बच्चे चार वर्षीय निधि व डेढ़ वर्षीय सूर्या के रूप में हुई है। सभी लोग मजदूरी करने वाले हरिओम के पिता के घर रोजा आए थे और शाम को गांव लौट रहे थे। समय बचाने के लिए उन्होंने मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग से गुजरने का रास्ता चुना, जो उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन गया।

हादसे के बाद ट्रेन को करीब 30 से 45 मिनट तक रोका गया। लोको पायलट ने इंजन में फंसे बाइक के हिस्सों को निकलवाया और प्रेशर पाइप की मरम्मत कराई। इस दौरान कई ट्रेनों को आउटर पर खड़ा रखा गया, जिससे रेल संचालन प्रभावित हुआ।

सूचना मिलने पर जीआरपी और पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर रात में ही पोस्टमॉर्टम कराया गया। एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार और एसपी राजेश द्विवेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया है।

[acf_sponsor]

Uttar Pradesh News : बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश की राजनीति में जातीय जनगणना एक बार फिर केंद्र में आ गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच इस विषय पर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हालिया बयान ने बहस को और हवा दे दी है।