पीएम मोदी के आगमन से अलर्ट मोड में लखनऊ, आज होगा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण

लखनऊ। आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी गई है और प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लिए रवाना होंगे।

राष्ट्र प्रेरणा स्थल पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 101 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा देश की सबसे ऊंची प्रतिमाओं में से एक होगी। इसके साथ ही श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की कांस्य प्रतिमाओं पर प्रधानमंत्री माल्यार्पण करेंगे।

दोपहर 2:30 से 3:00 बजे तक प्रधानमंत्री प्रेरणा स्थल में बने संग्रहालय का अवलोकन करेंगे, जहां भारतीय जनसंघ और भाजपा के संस्थापक विचारकों की विरासत को सहेजा गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री 3:00 बजे रैली स्थल के मंच पर पहुंचेंगे और 3:20 बजे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का औपचारिक लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

करीब 65 एकड़ में फैले राष्ट्र प्रेरणा स्थल के निर्माण पर 232 करोड़ रुपये की लागत आई है, जबकि 21 करोड़ रुपये से कांस्य प्रतिमाओं का निर्माण कराया गया है। यह स्थल भारतीय जनसंघ और भाजपा के तीन प्रमुख विचारकों—श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी—को समर्पित है।

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है। शहर के चौराहों पर झालरें लगाई गई हैं और दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी की गई है। प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। लाखों कार्यकर्ता और समर्थक इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं।


[acf_sponsor]

Uttar Pradesh News : बिहार में जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक होने के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। प्रदेश की राजनीति में जातीय जनगणना एक बार फिर केंद्र में आ गई है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच इस विषय पर तीखी बयानबाज़ी देखने को मिल रही है, वहीं उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के हालिया बयान ने बहस को और हवा दे दी है।