लखनऊ में VHRP का जोरदार हंगामा, बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी!

‘बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत लाया जाए’

लखनऊ में विश्व हिंदू रक्षा परिषद (VHRP) ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन की तस्वीर जलाई और जूतों से रौंदा। इस दौरान “बांग्लादेश मुर्दाबाद” और “लव जिहाद मुर्दाबाद” के नारे लगाए गए।

प्रदर्शन का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश में कथित रूप से हो रही हिंदुओं की हत्याओं और धार्मिक उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाना था। संगठन ने भारत सरकार से इस दिशा में कड़ा और निर्णायक कदम उठाने की मांग की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय का बड़ा बयान

VHRP के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि बांग्लादेश में अब तक हजारों अल्पसंख्यकों की हत्या हो चुकी है, जिनमें अधिकांश हिंदू हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि-

  • मंदिरों को तोड़ा जा रहा है
  • नाम पूछकर हिंदुओं की हत्या की जा रही है
  • सरकार अपराधियों को संरक्षण दे रही है

गोपाल राय ने कहा,

“दीपू दास ने सिर्फ इतना कहा था कि सबका मालिक ईश्वर है, और उसे मौत के घाट उतार दिया गया। यह मानवता पर कलंक है।”

‘बांग्लादेशी हिंदुओं को भारत लाया जाए’

VHRP ने मांग की कि बांग्लादेश में रह रहे सभी हिंदुओं को भारत लाया जाए। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि-

  • पिछले साल बांग्लादेश को 200 करोड़ रुपए
  • इस साल 120 करोड़ रुपए का अनुदान

भारत सरकार की ओर से दिया गया, जिसका इस्तेमाल कथित तौर पर हिंदुओं के खिलाफ हो रहा है। संगठन ने इस अनुदान को तत्काल बंद करने की मांग की।

KGMU के डॉ. रमीज को फांसी देने की मांग

प्रदर्शन में KGMU के धर्मांतरण आरोपी डॉ. रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई।
गोपाल राय ने आरोप लगाया कि-

  • डॉ. रमीज लव जिहाद में शामिल है
  • भोली-भाली लड़कियों को गुमराह करता है
  • उसके तार विदेशों से जुड़े हो सकते हैं

उन्होंने कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो KGMU के बाहर भी बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

30 दिसंबर को संसद घेराव की चेतावनी

VHRP ने ऐलान किया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो 30 दिसंबर को दिल्ली में संसद भवन का घेराव किया जाएगा।

[acf_sponsor]