मुरादाबाद पहुंची AAP की ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा!

मुरादाबाद :- आम आदमी पार्टी की ‘वोट बचाओ, संविधान बचाओ’ पदयात्रा मंगलवार को दूसरे दिन मुरादाबाद जिले के मुंढापांडे क्षेत्र में पहुंची। राज्यसभा सांसद और आप नेता संजय सिंह के नेतृत्व में निकली इस पदयात्रा के दौरान केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ तीखा हमला बोला गया।

पदयात्रा को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एसआईआर (Special Intensive Revision) के नाम पर मतदाताओं के वोट काटने की साजिश कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर संविधान द्वारा दिए गए मतदान अधिकारों पर हमला है, जिसे आम आदमी पार्टी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी।

संजय सिंह ने कहा कि इस पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य आम जनता को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और वोट कटौती की प्रक्रिया का विरोध करना है। उन्होंने दावा किया कि गरीब, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं को खास तौर पर निशाना बनाया जा रहा है।

आप नेता ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का वोट सुरक्षित रहना जरूरी है और पार्टी इसी लड़ाई को सड़क से संसद तक लड़ेगी।

बताया गया कि यह पदयात्रा रामपुर से शुरू होकर मुरादाबाद होते हुए अमरोहा पहुंचेगी, जहां इसका समापन किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और स्थानीय समर्थक मौजूद रहे।

[acf_sponsor]