यूपी में गजब की सर्दी- शेरों के लिए हीटर लगा, पेड़ों पर बर्फ जम गई

यूपी में ठंड ने इस बार रिकॉर्ड तोड़ असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में पारा 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। ठंड से बांदा में 2 और कानपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। लखनऊ, गोंडा सहित 13 जिलों में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। हालात ऐसे हैं कि गाजीपुर में पेड़ों पर बर्फ जमने लगी है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा है और घना कोहरा लगातार बने रहने से आमजन घरों में कैद होने को मजबूर हैं।

ठंड के बढ़ते संकट ने सिर्फ इंसानों ही नहीं, बल्कि वन्यजीवों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इसी को देखते हुए कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन ने जानवरों और पक्षियों को ठिठुरन से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। चिड़ियाघर में हीटर, ब्लोअर और गर्माहट देने वाले बल्ब लगाए गए हैं। इससे जानवरों के लिए एक नियंत्रित और गर्म वातावरण तैयार किया जा रहा है, ताकि तापमान में अचानक गिरावट का उन पर कोई दुष्प्रभाव न पड़े।

पक्षियों के लिए भी चिड़ियाघर में अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। पूरे बाड़े को तिरपाल से ढककर ठंडी हवाओं का असर रोका गया है। उनके घोंसलों वाली मटकियों में पुलार डालकर गर्माहट बढ़ाई गई है, ताकि पक्षियों को प्राकृतिक वातावरण जैसा संरक्षण मिल सके। बाड़े के अंदर भी बल्ब लगाए गए हैं, जिससे लगातार गर्म तापमान बना रहे।

चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार, जानवर मौसम परिवर्तन के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं। ऐसे में तापमान का गिरना उनके स्वास्थ्य के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इसलिए इस बार ठंड शुरू होते ही बचाव व्यवस्थाओं को पहले से सक्रिय कर दिया गया है।

प्रदेशभर में जिस तरह ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है, उसी रफ्तार से प्रशासनिक तैयारियां भी तेज की जा रही हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक राहत की कोई संभावना नहीं जताई है। ऐसे में जनजीवन के साथ-साथ वन्यजीवों को सुरक्षित रखना बड़ी चुनौती बन गया है।

[acf_sponsor]